Photos: सूर्यकुमार देविशा के डांस पर हार बैठे थे दिल, कबीर सिंह फिल्म जैसी है लव स्टोरी

Happy Birthday Suryakumar Yadav: इंडियन टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी स्टोरी लगाई जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्त और पत्नी ने विश करते नज़र आए. इन सब में सबसें अलग अंदाज़ में सूर्यकुमार की पत्नी विश करती नज़र आईं.

1/8

SuryaKumar Yadav Photos

सूर्यकुमार की पत्नी देविशा ने हस्बैंड के साथ फोटो शेयर करते हुए स्पेशल कैप्शन भी लिखा. 

2/8

SuryaKumar Yadav Birthday Pics

उन्होंने लिखा कि, मैंने आपको 20 साल के लड़के से मैच्योर इंसान बनते देखा है. जो आप आज हैं

3/8

SuryaKumar Yadav wife post

देविशा आगे लिखती हैं कि, "मैं तब भी आपको प्यार करती थी और आज भी करती हूं. आपने मेरी ज़िंदगी में आकर रौशनी की है. आप मेरी आंख के तारे हैं. मैं आपसे हमेशी प्यार करूंगी"

4/8

SuryaKumar Yadav Birthday Celebration photos

बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें सूर्यकुमार ने केक काटा और पत्नी को अलग अंदाज़ में केक खिलाया.

5/8

SuryaKumar Yadav Girlfriend Pic

बता दें कि इन दोनों की मुलाकात साल 2012 में मुंबई में हुई थी. जब वह दोनों पोद्दार डिग्री कॉलेज पढ़ रहे थे. सूर्या बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और देविशा 12वीं पास करके आई थीं. 

 

6/8

SuryaKumar Yadav Dating

उस वक्त सूर्या 22 साल और देविशा की 19 साल की थीं. कॉलेज के टाइम में सूर्यकुमार को देविशा का डांस बहुत पसंद आया और वह देविशा की तरफ एक्ट्रेट होने लगे.

7/8

SuryaKumar Yadav Marriage

देविशा को भी सूर्या कि क्रिकेटिंग स्किल्स बेहद पसंद थी और यहीं से दोनों के प्यार की शुरूआत हो गई. दोनों ने एकदूसरे को 5 साल तक डेट किया और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए.

8/8

SuryaKumar Yadav Team India

देविशा सूर्या के लिए लकी साबित हुईं. शादी के बाद ही सूर्या ने जल्दी ही टीम इंडिया (Team India) में दस्तक दी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link