Hasan Ali wife: किसी हीरोइन से कम नहीं है हसन अली की पत्नी; हुस्न से ढहाती है कहर
Hasan Ali Wife: हसल अली की पत्नी सामिया आरजू बेहद खूबसूरत हैं. वह भारत की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई हरियाणा से पूरी की थी. हसन और सामिया की मुलाकात दुबई में एक डिनर के दौरान हुई थी. आपको बता दें हसन अली एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. शाहीन के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी की कमी काफी खल सकती है.
हसन अली की वाइफ भारत के राज्य हरियाणा की रहने वाली हैं और विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं.
सामिया और हसन अली ने दुबई में 2009 में शादी की थी. आपको बता दें सामिया आरजू एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और वह मेवात में रहती थीं
सामिया ने अपनी ग्रेजुएशन फरीबाद से ही की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हसन अली दुबई में सामिया से एक डिनर पार्टी के दौरान मिले थे.
इस पार्टी के बाद हसन ने सामिया को मैरेज परपोजल भेजा. जो सामिया ने कुबूल कर लिया.
जिसके बाद उन्होने 2009 में शादी करने का फैसला किया. इस शादी में उन्होंने भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दोनों को बुलाया. लेकिन पाकिस्तान के शादाब खान ही शादी में पहुंचे.
उनकी इस शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं थी. जिसमें सामिया लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं.
आपको बता दें पाकिस्तान और भारत के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाना है. जिसके लिए टीमे काफी फॉर्म में नजर आ रही हैं.