Prithvi Shaw News: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलते हुए कई दिग्गजों के रिकॉर्ड दो ध्वस्त कर दिया है. दरअसल उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ 379 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. हालांकि इस दौरान वो 400 रनों से चूक गए. उन्हें असम के गेंदबाज रियान पराग ने आउट किया. भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी इस इनिंग के बाद पृथ्वी शॉ भारतीय फर्स्ट क्लास और रणजी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि उन्होंने संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मांजरेकर ने 1991 में मुंबई की तरफ से ही खेलते हुए 377 रन बनाए थे. 


इसके अलावा 400 रनों की बात करें तो रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ एक बार ही 400 रनों का आंकड़ो किसी बल्लेबा ने छुआ है. उनका नाम है बीबी निम्बालकर, उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 443 रन बनाए थे. 


यह भी देखिए: 
VIDEO: रोहित शर्मा ने जीता दिल: आउट होने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान को बनाने दिया शतक​


रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:
➤ बीबी निंबालकर (महाराष्ट्र) - 443* बनाम सौराष्ट्र
➤ पृथ्वी शॉ (मुंबई) - 379 बनाम असम
➤ संजय मांजरेकर (बॉम्बे) - 377 बनाम हैदराबाद
➤ एमवी श्रीधर (हैदराबाद) - 366 बनाम आंध्र प्रदेश


मुंबई/बॉम्बे की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
➤ पृथ्वी शॉ - 379 बनाम असम
➤ संजय मांजरेकर (बॉम्बे) - 377 बनाम हैदराबाद
➤ विजय मर्चेंट - 359* बनाम महाराष्ट्र
➤ सुनील गावस्कर - 340 बनाम बंगाल


इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ तिहरे शतक के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. इस युवा सलामी बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी (वन-डे) में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV