PSL 2023 Opening Ceremony: पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज होने जा रहा है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 6 बजे होने जा रही है. जानकारी के लिए बता दें इस सेरेमनी में पाकिस्तान के कई बड़े सिंगर शिरकत करेंगे और बेहतरीन फरफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार पीएसएल 8 ओपनिंग सेरेमनी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है. 


पीएसएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 13 फरवरी को एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो रहा है. शाम 6 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी संगीत के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे, जिनमें असीम अजहर, आइमा बेग, फारिस शफी, साहिर अली बग्गा और शे गिल शामिल हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. असीम अजहर, फारि सैफी, शे गिल्ल पीएसएल की एंथम पर फरफॉर्म करेंगे.


किन टीमों के बीच हो रहा है पहला मैच


आपको जानकारी के लिए बता दें मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के हीच होने जा रहा है. फैंस इस सेरेमनी के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. पीएसएल एंथम के क्लिप्स सोशल मीडिया पर पहले ही काफी वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसका आधिकारिक रिलीज होना अभी बाकी है.



पीएसएल आधिकारिक अकाउंट ने क्या कहा?


आधिकारिक पीएसएल ट्विटर अकाउंट ने बुधवार को उद्घाटन समारोह के बारे में एक अपडेट पोस्ट किया था. जिसमें कलाकारों का खुलासा किया गया था और इसमें कोक स्टूडियो के गायक शे गिल, साबिर अली बग्गा भी शामिल थे. इसके अलावा फारिस शफी, अब्दुल्ला सिद्दीकी और असीम अजहर भी भीड़ में एनर्जी भरने के लिए परफॉर्म करते दिखाई देंगे.


पीसीबी चीफ नजम सेठी क्या बोले?


पीसीबी चीफ नजम सेठी का कहना है कि “पीएसएल 8 पीसीबी के लिए एक बड़ा आयोजन होगा, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटरों के साथ चार प्रतिष्ठित स्थानों पर होगा. हमारा लक्ष्य पीएसएल को पहले से बड़ा, बेहतर और मजबूत बनाना है.