Rahul Dravid and Shoaib Akhtar Fight: राहुल द्रविड़ और शुएब अख्तर दिग्गज प्लेयर्स में शुमार होते थे. राहुल द्रविड़ को उनकी गेंद रोकने की काबिलियत के लिए जाना जाता था वहीं शोएब अख्तर को लोग तेज गेंदबाजी के लिए जानते थे. आपको याद होगा कि शोएब और राहुल की एक बार पिच पर बहस हो गई थी. अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. उन्होंने उस दौरान हुए वाकये के बारे में बताया है.


क्या बोले शोएब अख्तर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोएब अख्तर ने कहा कि यह मामला 2004 का है. उस वक्त भारत बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज चल रही थी और इसका 5वां मुकाबला था. जब राहुल चिल्लाए तो वह काफी हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि वह उस वक्त यह सोच रहे थे कि राहुल भी लड़ सकता है क्या?


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने एशिया कप 2022 को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत के खिलाफ बाबर को दे डाली नहीसत


शोएब ने कही ये बात


शोएब अख्तर ने बताया कि मैंने पहली बार क्रिकेट के इस जेंटलमैंन को ऐसा करते देखा था. पाकिस्तान मैच को जीतने के काफी करीब था और उसी दौरान राहुल द्रविड़ मेरे करीब आए. मैंने उस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि तुम अपनी तरफ दौड़ो मैं अपनी तरफ दौड़ूंगा. जिसके बाद राहुल भड़क गए. शोएब ने बताया मैंने उस दौरान राहुल द्रविड़ से कहा कि तुम इतने आक्रमक हो रहे हो? शोएब ने बोला कि मुझे पता है कि क्लाइमेट चेंज हो रहा है. लेकिन बात यह है कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि तू लड़ भी सकता है?


यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज, 3 घंटे में ही बिक गए सारे टिकट!


आपको बता दें शोएब और राहुल द्रविड़ की यह झड़प काफी सुर्खियों में रही थी. सभी टीवी चैनल्स और अखबारों ने इसको कवर किया था. लोगों को शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ का यह रूप काफी हैरान कर रहा था. जानकारी के लिए बता दें 27 अगस्त से एशिा कप शुरू होने वाले हैं और दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है.