Virat Kohli Ranveer Singh: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) साल 2022 में भारत की सबसे अमीर हस्ती बन गए हैं. उन्होंने अमीर हस्ती के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. कॉर्पोरेट जांच और जोखिम परामर्श फर्म करोल (Kroll) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 साल तक अमीर रहे विराट


'सेलेब्रेटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2022: बियोन्ड दि मेनस्ट्रीन' नाम की रिपोर्ट के मुताबिक 181.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ रणवीर सिंह ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली 5 साल तक सबसे ज्यादा अमीर हस्ती रहे हैं. 


विराट की कम हुई ब्रांड वैल्यू


इस रिपोर्ट के मुताबिक कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली इस लिस्ट में ब्रांड वैल्यू डॉलर 176.9 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे मकाम पर पहुंच गए हैं. साल 2020 में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 237 मिलियन डॉलर थी. लेकिन यह साल 2021 में 185.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई.


यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तानी अंकल-आंटी ने बॉलीवुड के गाने पर किया शानदार डांस, बिपाशा को दी मात


आलिया भट्ट बनीं सबसे अमीर महिला सेलेब्रेटी


इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार 153.6 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे मकाम पर हैं. इस लिस्ट में 102.9 मिलियन डॉलर के साथ आलिया भट्ट (Alia Batt) चौथे स्थान पर हैं. वह महिला सेलेब्रेटी में सबसे ज्यादा मूल्यवान एदाकारा हैं.


अमिताभ बच्चन टॉप  10 में शामिल


लिस्ट में 82.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण पांचवे स्थान हैं. पांचवे स्थान पर भारत के क्रिकेट खिलाड़ी एम एस धोनी हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 80 मिलियन डॉलर है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachan), ऋतिक रोशन और शाहरुख खान सबसे ज्यादा मूल्यवान सेलेब्रेटी की टॉप 10 की लिस्ट में हैं. पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी टॉप 10 में शामिल हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 73.6 मिलियन डॉलर है.


Zee Salaam Live TV: