Ravi Bishnoi on Arshdeep: अर्शदीप के कैच छोड़ने पर बोले रवि बिश्नोई- पाजी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन हम...
Ravi Bishnoi on Arshdeep: अर्शदीप के कैच छोड़ने पर अब रवि बिश्नोई का बयान आया है. आपको बता दें यह कैच भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान छूटा था. जिसको लेकर अर्शदीप को काफी ट्रोल भी किया गया था.
Ravi Bishnoi on Arshdeep: भारत भले ही एशिया कप हार गया हो लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि टीम ने मजबूती से प्रदर्शन किया. लेकिन सुपर फॉर में आकर टीम उस प्रदर्शन को सस्टेन नहीं कर पाई और लगातार दो मैच हारे. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फॉर मैच में अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में कैच छोड़ा जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. अब इस मामले में रवि बिश्नोई का बयान सामने आया है.
रवि बिश्नोई ने क्या कहा?
रवि बिश्नोई का कहना है कि यह कैच काफी अहम था. लेकिन अर्शदीप की जगह वह भी हो सकते थे. आपको बता दें रवि का एशिया कप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने पाक के खिलाफ मैच में 28 रन देकर एक विकेट लिया था. बिश्नोई ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पाजी मेरे दोस्त हैं. लेकिन हम अगर कैच छूटने की बात करें तो वह मैच का एक हिस्सा है. किसी बेहतरीन खिलाड़ी से भी यह हो सकता है. ऐसा भी हो सकता था कि वह गेंदबाजी करता और मैं इस कैच को छोड़ देता.
रवि ने कहा कि अर्शदीप एक मजबूत इरादे वाला खिलाड़ी है. उस कैच को छोड़ने के बाद उन्होंने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की. जिससे ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा कि वह परेशान था. वह मांसिक तौर से काफी मजबूत है.
यह भी पढ़ें: Shahid Afridi ने Shaheen की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा; PCB का हुआ पर्दाफाश
कैसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन
इस मैच में अगर उनके कैच को छोड़ दें तो उन्होंने 3.5 ओवरों में 27 रन दिए और एक विकेट भी चटकाया. पाकिस्तान पर आखिरी ओवर में अर्शदीप ने काफी प्रेशर बना दिया था. इस मैच में भारत को 5 विकेट्स से हार मिली थी. भारत ने पाकिस्तान के सामने 181 रनों का टारगेट रखा था. जिसे पाक ने 19.5 ओवरों में हासिल कर लिया. मैच में विराट ने सबसे ज्यादा (60) रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के रिजवान ने 71 रन जड़े थे. इस मैच में दोनों टीमों का बेहरीन प्रदर्शन देखने को मिला था.