Ravichandran Ashwin Net Worth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के खत्म होते ही भारत के मशहूर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को विराम देने की घोषणा कर दी. आर अश्विन ने मीडिया के सामने अपने संन्यास का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद क्रिकेट के एक और स्पिनर के जादूगर का सफर खत्म हो गया. इससे पहले आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से गले लगकर अपनी भावना जाहिर की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करियर में विकेट 
आर अश्विन को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में याद किया जाएगा. वह एक ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते थे. उन्होंने अपने पूरी क्रिकेट करियर में 765 विकेट लिए, जिनमें टेस्ट में 537 विकेट, वनडे में 156 विकेट और टी-20 में 72 विकेट शामिल हैं. क्रिकेट के अलावा अश्विन एक बिजनेसमैन भी है. 


करियर की शुरुआत 
अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत चेन्नई से एक बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी, जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया उनकी कायल हैं. उनका सितारा भी कई खिलाड़ियों की तरह आईपीएल से चमका. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की, जहां उनकी गेंदबाजी देखकर सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दी और फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों की हवा खराब कर दी. 


घर और गाड़ी 
किक्रेट के अलावा अगर उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बात करूं तो अश्विन के पास 26 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट होल्डिंग्स और चेन्नई में 9 करोड़ रुपये की कीमत का आलीशान घर शामिल है. उनके कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस और ऑडी Q7 जैसी बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा अश्विन के पास कुल 132 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 


यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, करियर में अपने नाम किए 765 विकेट! 


कमाई का जरिया 
आर अश्विन के पास कई इनकम सोर्स है, जिनमें खास तौर पर क्रिकेट है, जहां से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें हर साल 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का वेतन देता है. इसके अलावा हर मैच के अलग से फीस भी फिक्स हैं. आर अश्विन को आईपीएल से भी काफी कमाई होती है. वह हर सीजन के करीब 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. क्रिकेट के अलावा आर अश्विन कई एड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जहां से उन्हें काफी कमाई होती है, वह Myntra, Oppo और Coca-Cola जैसे ब्रांड के लिए एड फिल्म सूट कर चुके हैं.