Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व चैंपियन बनने के साथ ही संन्यास का दौर भी शुरू हो गया. फाइल के स्टार रहे किंग कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया. और अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट में नीली जर्सी को हमेशा के लिए छोड़ने के ऐलान कर दिया. जडेजा ने टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद रविवार 30 जून को संन्यास का ऐलान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाकी फॉर्मेट में देते रहेंगे सेवा 
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की जीत के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक भरा पोस्ट शेयर करते हुए इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. हालांकि, वह वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे. 


जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा, "कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद."



जडेजा का ऐसा रहा टी20 करियर


जडेजा ने टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने विश्व कप के 7 सेशन (2009, 2010, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जडेजा ने अपने टी20 करियर में कुल 74 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 मैच मेगा इवेंट के हैं.


हालांकि, हाल ही में समाप्त हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट लिया. जडेजा ने अपने T20I करियर में 54 विकेट लिए और 515 रन बनाए हैं.