Rohit Sharma on Suryakumar in T20 WC: भारत ने ज़िम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है. जिसके बाद अब टीम सेमीफाइनल में दाखिल हो गई है. भारत का मैच अब इग्लैंड के खिलाफ होगा. वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है. वह सूर्यकुमार यादव के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए और उनकी जमकर तारीफ की.


रोहित शर्मा ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि जब वह बैटिंग करता है तो आप डगआउट में सहज होकर रह सकते हैं. वह जब बल्लेबाजी करता है तो काफी संयम के साथ खेलता है. रोहित शर्मा कहते हैं कि जो सूर्यकुमार टीम के लिए कर रहा है वह काफी असाधारण है. सूर्यकुमार यादव पिच पर उतरते ही अपना नेचुरल गेम खेलना शुरू कर देता है. जिसकी वजह से दूसरे खिलाड़ियों से दबाव हट जाता है.


यह भी पढ़ें: Ind vs Zim Match: सचिन और सहवाग ने बांधे Suryakumar Yadav की तारीफों के पुल; कह डाली बड़ी बात


रोहित शर्मा ने कहा कि हम सूर्यकुमार की काबिलियत से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उसके क्रीज पर रहने पर दूसरी छोर का बल्लेबाज आराम से खेल सकता है. उसने अपने दम पर मैच जिताए हैं; आपको जानकारी के लिए बता दें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने  25 गेंदों में 61 रन बनाए. जिसके बाद वह 2022 टी20 फॉर्मेट में 1 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.


कॉर्डिनेशन बैठाना बेहद ज़रूरी


सेमीफाइनल मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा हमारे लिए परिस्तिथियों से जल्द से जल्द कॉर्डिनेशन बैठाना बेहद जरूरी होगा. हमने वहां एक मैच खेला था लेकिन तालमेल बैठाना बेहद जरूरी है. इंग्लैंड की टीम अच्छी है तो यह शानदार मुकाबला होगा. इस मैच मेंट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. हम ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: Ind vs Zim Match: Suryakumar बने टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, रकम किया रिकॉर्ड


ऐसा रहा आज का मैच


भारत ने इस मैच को 71 रन से अपने नाम कर लिया है. भारती टीम में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार ने बनाए फिर केएल राहुल का प्रदर्शन काफी उमदाह रहा. दोनों ने अर्धशतक पूरे किए. अर्शदीप, मोहम्मद शमी, अश्विन और भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबज़ी का मुज़ाहिरा किया.