Suryakumar Yadav Ind vs Zim: सूर्यकुमार यादव ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. आपको बता दें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार का काफी उमदाह प्रदर्शन रहा. उन्होंने 25 गेंदों में 61 रन बनाए..पढ़ें
Trending Photos
Suryakumar Yadav Ind vs Zim: आज भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उनके बल्ले ने जिम्बाब्वे के प्लेयर्स के पसीने छुड़ा दिए. इस मैच को खेलने के बाद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इस रिकॉर्ड को अभी तक इंडिया में कोई नहीं बना पाया है.
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ रहा. उन्होंने तेजी से रन बनाने का काम किया. बता दें सूर्यकुमार आखिरी ओवर तक टिके रहे और 25 गेंदों में 61 रन जड़े. इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी मारे. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद में पीछे की ओर छक्का जड़ा. इस पारी के बाद उन्होंने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह पहले ऐसे भारतीय प्लेयर हैं जिन्होंने 2022 टी20 फॉर्मेट में 1 हजार रन जड़े हैं..
Milestone - 1000 T20I runs and counting for @surya_14kumar
He becomes the first Indian batter to reach this milestone in 2022.
Live - https://t.co/lWOa4COtk9 #INDvZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/c9fW6jg3j4
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन और अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 225 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव अपने प्लेस को बिलकुल जस्टिफाई करते हैं. उनके पास कम गेंदों में तेजी से रन बनाने की काबिलियत है.
Only Suryakumar Yadav can play this, he is simply incredible. pic.twitter.com/QBctWClcRo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2022
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनके पीछे की वाले छक्के खासा फेमस हैं. सूर्यकुमार ने 38 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1209 रन बनाए हैं. जिसमें कई शतक और अर्धशतक शामिल हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ रही. बता दें भारत ने ज़िम्बाब्वे के सामने 187 रनों का टारगेट रखा था. लेकिन ज़िम्बाब्वे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.2 ओवरों पर 115 रन बनाकर ही सिमट गई.