SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ कोलंबो एसएससी में 2 से 6 फरवरी तक होने वाले एक टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. नए टेस्ट कप्तान धनंजय डी सिल्वा टीम की अगुआई करेंगे और कुसल मेंडिस उनके डिप्टी होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेटकीपर-बल्लेबाज लाहिरू उदारा, तेज गेंदबाज चमिका गुणसेकरा और मिलान रत्नायके तीन अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस मुकाबले के लिए चुना गया है. टीम में दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल जैसे कई अनुभवी नाम भी शामिल हैं.  लक्षिता मनसिंघे, प्रवीण जयविक्रमा और पथुम निसंका, जो पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है.


श्रीलंका 2 फरवरी से शुरू होने वाले बहु-प्रारूप दौरे के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा, जिसमें एक टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं. यह इन दोनों टीमों का पहला टेस्ट मैच होगा.


श्रीलंका टेस्ट टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, सदीरा समरविक्रम, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, कासुन राजिथा, कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू उदारा, चमिका गुणशेखर, मिलान रत्नायके. 


अफगानिस्तान टेस्ट टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, नूर अली जादरान, रहमत शाह (उप-कप्तान), बहिर शाह, नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर),  ज़हीर खान, यामीन अहमदजई, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), कैस अहमद, जिया-उर-रहमान, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम और नवीद जादरान.