Mohammed Shami: W,W,W, पुरानी लय में लौटे मोहम्मद शमी, गेंदबाजी देख विरोधी बल्लेबाजों के उड़े होश
Mohammed Shami Brilliant Bowling In Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मैदान में सफेद गेंद लेकर उतरते ही मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान शमी ने विरोधी बल्लेबाजों की खूब क्लास लगाई. उन्होंने अपनी हवा में लहराती हुई गेंद से तीन विकेट निकालकर टीम की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर दी.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. रिवर्स स्विंग के बादशाह शमी इंटरनेशनल टीम से काफी दिनों से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था. हालांकि, चोट के बाद तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर शमी इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
सीमित ओवर के टी20 प्रारूप में मोहम्मद शमी ने अपने घरेलू टीम बंगाल के खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
शमी ने तीन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
रणजी ट्रॉफी समेत पिछले तीन हफ्तों में अलग-अलग टूर्नामेंट में अपना सातवां मैच खेल रहे फिट हुए भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने अपने पहले ओवर में ही राजस्थान के दो अहम बल्लेबजों को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने अपने पूरे स्पैल में कुल 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे बंगाल ने राजस्थान को 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन पर ही रोक दिया.
शाहबाज-घोष का मिला अच्छा साथ
शमी को गेंदबाजी में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद जिसने अपने दो ओवर के स्पैल में 21 रन पर दो विकेट, और सायन घोष 27 रन देकर दो विकेट के साथ अच्छा साथ मिला. वहीं, बल्लेबाजी में अभिषेक पोरेल ने 48 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली. बंगाल ये मैच नौ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 154 रन बनाकर जीत लिया. पौरेल के अलावा सुदीप घरामी ने भी नाबाद 50 रनों की पारी खेली.
मुंबई की आंध्र पर रोमांचक जीत
दूसरी तरफ, मुंबई ने भी आंध्र प्रदेश को को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान अजिंक्य रहाणे की 54 गेंद में 95 रन की तेज तर्रार पारी पारी खेली. वहीं, सूर्यांश शेडगे के 8 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. मुंबई ने ग्रुप ई में आंध्र प्रदेश के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई के लिए पृथ्वी साव ने 15 गेंद में 35 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 25 रनों की उपयोगी पारी खेली.