T20 World Cup 2024 Qualification: नामीबिया टी20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है. नामीबिया साउथ अफ्रीका में चल रहे क्ववालफायर्स से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है. नामिबियाई टीम ने 5 क्ववालफायर्स मैचों में से सभी 5 पर जीत दर्ज कर मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई किया. इसी के साथ नामिबिया टी20 विश्व कप में 19वीं टीम बन गई है. जबकि बचे एक स्लॉट यानी 20वीं टीम के लिए  ज़िम्बाब्वे, केन्या और युगांडा में से किसी एक की क्वलीफाई करने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरास्मस की अगुआई वाली नामीबियाई टीम ने क्वालिफायर के अंतिम मैच में तनजानिया को 58 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ नामिबिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए पहला कदम आगे बढ़ाया. पूरे क्वालिफायर्स मैचों में नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने किसी भी मुकाबले में अपने आगे विरोधियों को टिकने नहीं दिया. 


वहीं नामीबिया ने अपने अंतिम क्वालीफायर्स मैच में तनजानिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. नामीबिया के लिए सबसे बेहतरीन पारी जेजे स्मिट ने खेली. उन्होंने  25 गेंदों का सामना कर 40* रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में खेलने उतरी तनजानिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी.


नामीबिया ने किया कमाल 
साउथ अफ्रीका की मेजबानी में हो रही टी-20 विश्व कप 2024 के पूरे क्वालिफायर्स मुकाबले में नामीबिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. नामिबिया ने अपने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे 7 विकेट से हराया. जबकि इसके बाद दूसरे मुकाबले में युगांडा के खिलाफ 6 विकेट जीत दर्ज की. वहीं तीसरे मैच में नामिबिया ने रवांडा को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 68 रनों से शिकस्त दी. जबकि चौथे मैच में केन्या को 6 से रौंदते हुए आगे बढ़े और पांचवें मुकाबले में तनजानिया पर 58 रनों से जीत दर्ज की.


T-20 विश्व कप 2024 में क्वलिफाई कर चुकी 19 टीमें 


वेस्टइंडीज ( मेजबान/ West Indies ), अमेरिका ( America ), ऑस्ट्रेलिया ( Australia ), इंग्लैंड ( England ), भारत ( India ), नीदरलैंड्स ( Netherlands ), न्यूजीलैंड ( New Zealand ), पाकिस्तान ( Pakistan ), साउथ अफ्रीका (South Africa ), श्रीलंका (Sri Lanka ), अफगानिस्तान ( Afghanistan ), बांग्लादेश ( Bangladesh ), आयरलैंड ( Ireland ), स्कॉटलैंड ( Scottland ), पापुआ न्यू गिनी ( Papua New Guinea ), कनाडा ( Canada ), नेपाल ( Nepal ), ओमान ( Oman ), नामीबिया ( Namibia ).