Virat Kohli Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार टेस्ट क्रिकेट लंबे वक्त बाद शतक आ ही गया. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने वापसी करते हुए ने सिर्फ कमाल सेंचुरी लगई, बल्कि आलोचकों को जबरदस्त जवाब भी दिया. विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट करियर में ये 30वां शतक आया. उन्होंने ये सेंचुरी 491 दिनों के बाद लगाया. विराट ने इससे पहले जुलाई 2023 में शतक लगाया था, अब उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे हाई प्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में सेंचुरी निकली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच के पहले और दूसरे दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी हुई. खेल के पहले दिन ही कुल 17 विकेट गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन की शुरुआत में ही सिमट गई. इसके बाद भारतीय ऑपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जायसवाल ने 161 और राहुल ने 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद खेल के तीसरे दिन पड्डिकल 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


 



कोहली ने तूफानी अंदाज में लगाई सेंचुरी
पडिक्कल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए.  इसके बाद विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की. वो तीसरे दिन के टी ब्रेक तक 40 रन बनाकर खेल रहे थे. टी ब्रेक के बाद कोहली दो बार आउट होने से बचे. किस्मत ने कोहली का बखूबी साथ मिला, जिसे उन्होंने भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तूफानी अंदाज में खेलते हुए अपना 30वां शतक भी पूरा कर लिया. इस शतक के साथ कोहली पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. 


कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे
दरअसल, विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाला खिलाड़ी बन गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने 9 शतक 65 पारियों में लगाए थे. इतना ही नहीं विराट कोहली ने  ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में  ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 7 शतक लगाए थे.