IND vs BAN: बीसीसीआई ने शनिवार, 28 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इस 15 सदस्यीय टीम में खिलाड़ियों के नाम सामने आते ही एक ऐसा चेहरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जिन्होंने आईपीएल के 17वें  यानी पिछले सीजन में अपनी रफ्तार से गदर मचा दिया था. लेकिन कुछ मैच के बाद ही वह गायब हो गया था. हम बात कर रहे हैं आईपीएल-2024 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव की. अब वो बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 डेब्यू के बेहद करीब पहुंच गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वो चोटिल होने की वजह से महज 3-4 मैच ही खेल पाए थे. हालांकि, उन्होंने इन चंद मौकों को भुनाते हुए दो बार 'मैन ऑफ द मैच' पुरुस्कार जीतकर आईपीएल हिस्ट्री के स्पीड मास्टर में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस युवा गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से पूरी दुनिया को फैन बन लिया.  हालांकि, अनफिट होने के कारण पिछले कुछ महीने से ये खिलाड़ी मैदान से गायब था लेकिन अब वक्त आ गया है उसके कमबैक का.


महज तीन मैच खेलकर बना भारत का शोएब अख्तर
खास बात यह है कि 22 साल का यह तेज गेंदबाज 153 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखता है. बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर इसके प्रदर्शन से 'मंत्रमुग्ध' हो गए थे. यहां तक कि इसकी तुलना पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाज शोएब अख्तर से होने लगी. रफ्तार के साथ उनके पास बोनस में अच्छी लाइन लेंथ, वेरिएशन और सटीक यॉर्कर भी है जो उनकी गेंदबाजी को और मजबूत करते हैं.


IPL-2024 में मयंक यादव ने सिर्फ तीन मैच खेले और चौथे मैच में चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन चंद मैचों में वो बीसीसीआई और टीम चयनकर्ता की नजरों में आ गए. हालांकि, चोटिल होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला था. लेकिन, अब उन्हें सीमित ओवर के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 के लिए हरी झंडी मिल गई.


यह भी पढ़ें:-  बांग्लादेश हिंसा की आग पहुंची ग्वालियर, IND-BAN T20 पर मंडरा रहा खतरा!


 


IPL-2024 में 20 लाख की लगी थी बोली
तेज गेंदबाज मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है,  ये सीरीज 6 अक्टूबर से ग्वालियर में शुरू होगी. चंद मैचों में इस युवा तेज गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने वाले मयंक को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भविष्यवाणी की है आने वाले वक्त में वह भारतीय गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत होगा.


मयंक ने साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था. उनकी गेंदबाजी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के असिसटेंट कोच विजय दहिया का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद  IPL-2024 की नीलामी में LSG ने 20 लाख की बेस प्राइस में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.