Hardik Pandya Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हैं, लेकिन अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या हार्दिक पंड्या की वापसी होते ही शमी को बाहर कर दिया जाएगा. बता दें शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था. अब शमी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का बयान आया है.


वसीम अकरम ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी को ड्रॉप करना थोड़ा मुश्किल है. इंग्लैंड के साथ आगामी मुकाबले से पहले भारत की टीम के बारे में बात करते हुए, अकरम ने दावा किया कि रोहित के डिप्टी (हार्दिक पंड्या) के बिना भी मेन इन ब्लू का विश्व कप रोस्टर अच्छा दिखता है.


"पंड्या के बगैर भी टीम अच्छी"


अकरम ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा,"यह टीम पंड्या के बिना भी अच्छी लगती है. अगर वह फिट हैं तो ठीक है. अब शमी को बाहर करना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि भारत को पंड्या (इंग्लैंड के खिलाफ) को जोखिम में नहीं डालना चाहिए, क्योंकि यह हैमस्ट्रिंग या क्वाड की चोट है, हालांकि आप शुरुआत में अच्छा महसूस करते हैं, लेकिन मैच में आपकी मांसपेशियाँ खिंच सकती हैं. इसलिए उसे 100 प्रतिशत ठीक होने दें और फिर आप उसके साथ खेल सकते हैं."


अकरम ने आगे कहा,"टीम प्रबंधन को इसका श्रेय जाता है कि जब भी टीम में कोई भी खिलाड़ी एकादश में आता है, तो वह तैयार दिखता है . जब शमी की गेंद सीम पर लगती है, तो वह किसी भी दिशा में भटक सकती है. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए शमी प्लेयर ऑफ द मैच थे."


ज्ञात हो कि पंड्या के टखने में चोट आने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था. इसके बाद शमी को उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खिलाया गया था. इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और पांच विकेट चंटकाए. जिसके बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है.