DEL-W vs MI-W: मुबंई बनाम दिल्ली के बीच फाइनल की जंग आज, यहां देखिए किस टीम का पलड़ा भारी
Delhi Capitals Vs Mumbai Indians WPL Fina: दिल्ली कैपिटल्स और मुबंई इंडियंस के बीच आज वुमन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए यह खबर पढ़ें
WPL Final MI Vs DC: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला मुंबई के स्टेडियम पर खेला जाएगा. WPL Final मैच 26 मार्च की शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टूर्नामेंट की दो बेहतरीन कप्तान उभर कर आई हैं. दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम को WPL का फाइनल खिताब जिताने के लिए बेताब हैं.
कब और कहां देख सकते हैं WPL Final:
मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI Vs DC WPL Final) का मुकाबाल 26 मार्च को शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. वुमन प्रीमियर लीग का यह फाइनल मैच आप स्पोर्ट्स-18 और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
DC Vs MI WPL Final Dream 11 Prediction देखिए के लिए यहां क्लिक करें.
MI Vs DC Head to Head:
मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स WPL 2023 में 2 बार आमने सामने हुई हैं. जिनमें से दोनों ने एक-एक मैच जीता है. हालांकि दोनों टीमों ने इतना बेहतरीन खेल खेला है कि दोनों ही मैच बहुत लो स्कोर हुए हैं. साथ ही इस स्टेडियम की बात करें तो यहां पर मुंबई और दिल्ली (MI Vs DC Final) ने तीन-तीन मैच इस ग्राउंड पर खेले हैं. जिनमें से मुंबई ने तीनों और दिल्ली ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के 2023 WPL के सफर पर नजर डालें तो लगभग एक जैसा ही है. मुंबई ने 9 में से 2 मैच और दिल्ली ने 8 में से 2 मैच हारे हैं.
MI Vs DC Squad:
दिल्ली की कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति.
मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम, क्लो ट्राइटन, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला.
ZEE SALAAM LIVE TV