Moradabad: मुस्लिम नौजवान की Mob Lynching के बाद, इलाके में तनाव, आरोपी पकड़ से बाहर
Moradabad Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए मुस्लिम शख्स की मॉब लिंचिंग के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. मॉब लिंचिंग के शिकार हुए शख्स के शव को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की सुबह ही सुपुर्द ए खाक करा दिया है.
Moradabad Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. हिन्दू बाहुल्य इलाके में गोकशी के शक में एक मुस्लिम शख्स को पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटनी मंडी समिति इलाके में सोमवार देर रात को हुई है. इस मौत के बाद के इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनात कर दी गई है. पुलिस ने शख्स के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच को सुपुर्द ए खाक कराया.
मोब लिंचिंग का शिकार हुए शख्स का नाम शाहेदीन है, जो अलसपुरा का रहने वाला था. शव को पुलिस ने रात में ही आनन-फानन में पोस्टमॉर्टम कराकर मंगलवार की सुबह ईदगाह के पास के कब्रिस्तान में भारी पुलिस बल की मौजूदागी में दफन करवा दिया. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर डीएम, एसपी समेत कई आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.
मुरादाबाद सिटी एसपी ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति इलाके में वहां के स्थानीय लोगों को जानकारी हुई है पास में ही गौवंशीय पशु का गला काट दिया गया है. इसके बाद मौके पर कई पहुंचे तो 2 से 3 लोग वहां दिखे, जिसमें से 2 लोग भाग और एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस सचना मिलते मौके पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे पहले घायल शाहेदीन के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी.
पुलि ने 2 मुकदमे किए दर्ज
पुलिस ने इस पूरे मामले में 2 मुक़दमे दर्ज किए हैं, जिसमें पहला मुकदमा मृतक शाहेदीन और उसके साथियों के खिलाफ किया गया है. वहीं, दूसरा मुकदमा शाहेदिन के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है.