Salman Khan News: मुंबई पुलिस ने आज यानी 12 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के इल्जाम में 24 साल के एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुल्जिम का नाम सोहेल पाशा है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज मशहूर होने के लिए किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 करोड़ की मांगी थी फिरौती
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी. इस मैसेज में "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.


इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण का है. मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची. पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है.


महाराष्ट्र पुलिस के जांच में खुलासा
जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था. पाशा ने ओटीपी के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश भेजा था. पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को गिरफ्तार कर लिया है.


सलमान खान मिली थी धमकी
गौरतलब है कि धमकी के मैसेज में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी के मैसेज में कहा गया था कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर की थी.