सचिव पति टीचर पत्नी को दिला रहा था 'महतारी वंदन योजना' का लाभ, निलंबन के साथ हुई FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2582336

सचिव पति टीचर पत्नी को दिला रहा था 'महतारी वंदन योजना' का लाभ, निलंबन के साथ हुई FIR

Mahtari Vandan Yojana: एक पंचायत सचिव अपनी टीचर पत्नी को 'महतारी वंदन योजना' का लाभ दिला रहा था, जिनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से 'महतारी वंदन योजना' को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पंचायत सचिव अपनी शिक्षक पत्नी को भी महतारी वंदन योजना का लाभ दिला रहा था, ऐसे में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो दोनों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि सचिव ने ही पत्नी का फॉर्म भरा था, जिसमें जानकारी छुपाकर योजना का लाभ लिया जा रहा था, पति-पत्नी दोनों ही सरकारी पद पर थे, ऐसे में दोनों को निलंबित किया गया है. 

महासमुंद कलेक्टर ने की कार्रवाई 

मामला महासमुंद जिले में आने वाली ग्राम पंचायत घोड़ारी का है. यहां पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो खुद गांव के स्कूल में शिक्षिका थी, उनका महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर दिया. जहां गलत जानकारी देकर पत्नी नीलम गोस्वामी को योजना का लाभ दिया जा रहा था. लेकिन जब मामला सामने आया तो महासमुंद कलेक्टर ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को एफआईआर करने के निर्देश दिए, जबकि महिला शिक्षक को निलंबित भी किया गया, वहीं पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी को भी जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित किया. 

ये भी पढ़ेंः कवासी लखमा पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने क्यों कहा-'पहले चोरी, फिर सीना जोरी'

योजना के लिए छुपा ली जानकारी 

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना का लाभ केवल आम महिलाओं को दिया जाना है, किसी भी सरकारी पद पर पदस्थ महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं, लेकिन सचिव रमाकांत गोस्वामी ने योजना का फॉर्म भरते हुए उसमें अपनी पत्नी की शिक्षक होने की जानकारी छुपा ली और योजना का लाभ लेना शुरू कर दिया. इस योजना को तहत छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने एक हजार रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. ऐसे में महिला शिक्षक लगातार इस योजना का लाभ ले रही थी. इसलिए जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कलेक्टर ने तत्काल इस मामले पर कार्रवाई की है. 

बता दें कि इससे पहले भी महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से लाभ लिए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में सनी लियोनी के नाम से भी फॉर्म भरकर महतारी वंदन योजना का लाभ लिए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में भी कार्रवाई हुई थी, जबकि अब पंचायत सचिव और उसकी पत्नी को भी निलंबित किया गया है.

महासमुंद से जनमजय सिन्हा की रिपोर्ट  

ये भी पढ़ेंः क्या बूढ़े क्या जवान....! पूरा गांव भाजपा में शामिल, बारिश में टापू बन जाता है इलाका

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news