Aamir Khan’s niece Appeal to Audience: रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिरी लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई. 4 दिनों में फिल्म महज़ 38.75 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की बाते चलने लगी थी और रिलीज़ के बाद इस बायकॉट अभियान का असर देखने को मिल रहा है. इसी वजह से फिल्म का शुरूआती बिजनेस कुछ ख़ास नहीं रहा. गौरतलब है लाल सिंह चड्ढा ने चौथे दिन महज 9.85 करोड़ की कमाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: KBC के एक एपिसोड की मोटी रकम लेते हैं अमिताभ, कुछ एक्टर पूरी फिल्म से भी नहीं कमा पाते


भतीजी जैन मैरी ने की अपील


लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करने की जंग में लगी हुई है. वहीं बॉलीवुड और आमिर खान की फैमिली आमिर को सपोर्ट करती नज़र आई है. आमिर खान की भतीजी जैन मैरी ने लोगों से मूवी देखने की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'आमिर खान ने काफी शानदार फिल्में बनाई हैं. अगर आपको कभी उनकी फिल्में पसंद आई हों या आपको एंटरटेन किया हो तो आप 'लाल सिंह चड्ढा' देखने ज़रूर जाएं. नफरत के चक्कर में अच्छी चीज़ों को बर्बाद न करें.'


यह भी पढ़ें: आज़ादी के जश्न में मर्यादा भूला पाकिस्तान, मां-बेटी से की बदसलूकी


बेटी इरा ने भी किया सपोर्ट


जैन मैरी की वीडियो को आमिर ख़ान की बेटी इरा ख़ान (Ira Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही इरा ने फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का रिव्यू भी शेयर किया है.


ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर बोले शानदार फिल्म


लाल सिंह चड्ढा के फेवर में ऋतिक रोशन ने लिखते हैं कि, 'अभी अभी लाल सिंह चड्ढा देखी और मैंने इस फिल्म को दिल से महसूस किया. प्लस माइनस एक तरफ है. ये फिल्म शानदार है. इसे मिस मत करो! जाओं और इस शानदार फिल्म को देखो. तो वहीं फरहान अख्तर भी फिल्म का सपोर्ट करते हुए लिखते है कि, 'फॉरेस्ट गंप को दोबारा से जीना तो मुश्किल है लेकिन लाल सिंह चड्ढ़ा अपने आप में अलग है. साथ ही फरहान में पूरी टीम को बधाई भी दी. 


Watch Zee Salaam Live TV