नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में भी नाइट कर्फ्यू का लागू है. सरकार का आदेश के मुताबिक रात के समय किसी भी गैर जरूरी काम की इजाज़त नहीं होगी लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर यूज़र्स सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या सत्ता के गलियारे से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए नाइट कर्फ्यू नहीं है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IAS अफसर से साथ कंगना रनौत की नोक झोंक, 'प्रधानमंत्री ही हैं देश...' कहने पर लगी क्लास


दरअसल हाजीपुर (Hajipur) के लालगंज (Lal Ganj) में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) ने जो उसकी वजह से इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 23 को पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार हो रहा था. इस मौके पर शुक्रवार की रात भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को बुलाया गया था. इस दौरान खूब पार्टी हुई और कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां भी उड़ीं.



शुक्रवार की रात हुई इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए. पार्टी में सैंकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा थे और ज्यादा तर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था. इतना ही नहीं बल्कि बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी की. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जिला प्रशासन को इस बड़ी पार्टी की कोई खबर ही नहीं थी.


यह भी पढ़ें: बेड न मिलने पर ऑटो में पति को मुंह से सांस देती रही पत्नी, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जान


मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कहा जा रहा है कि पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. 


ZEE SALAAM LIVE TV