एक बार भिर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार भिर एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. मुल्क भर में बढ़ते कोरोना वबा के बीच कुछ मरकजी हुकूमत की कड़ी तंकीद कर रहे हैं और मुल्क में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों को लेकर केंद्र की मोदी लोगों के निशाने पर है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने PM मोदी की हिमायत ट्विट किया और कहा, 'इस सख्त वबा के दौरान पीएम मोदी को जिम्मेदार करार देना ठीक नहीं है. एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस ट्विट के बाद ट्विटर पर उनके फैंस ने #भारत_का_वीर_पुत्र_मोदी जैसे हैशटैग ट्रेंड कराना शुरू कर दिया.
उसके बाद हफ्ते के रोज एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्विट किया, 'जब आपके पास दुनिाया सबसे बेहतरीन नेता हो, तो खुद ही वज़ीर-ए-आज़म बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उनकी हिमायत करों. यहीं हमारा धर्म और कर्म होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 4 महीने की प्रेग्नेंट नर्स रोज़े के बावजूद कर रही हैं कोविड ड्यूटी
एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस ट्विट को कुछ लोगों ने सराहा तो कुछ लोगों ने एतराज जताया. इन एतराज जताने वालों में एक नाम है रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह, जिन्होंने कंगना रनौत पर सख्त एतराज किया.
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विट करते हुए कहा, 'कंगना जी, आप वज़ीरे आज़म की हिमायती हैं या उनकी सख्त मुखालिफ? क्यूँकि इस वक्त पर ऐसा ट्रेंड कोई दुश्मन ही करवा सकता है शबीह कोऔर बिगाड़ने के लिए. जब चारों तरफ लाशें ही लाशें हैं हैं तब आपका ट्रेंड किसी की 'मैयत' में पटाखे फोड़ने जैसा काम है. आयोडिन वाले नमक का इस्तेमाल करो बेटा.'
लेकिन रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का ये ट्विट कंगना को पसंद नहीं आया और उन्होंने भी इसका जवाब दिया.
कंगना रनौत ने सूर्य प्रताप सिंह को जवाब देते हुए कहा, 'सूर्या जी जो इंसान अपना पूरी ज़िंदगी मुल्क की खिदमत में सर्फ कर दी, और बदले में उसे सिर्फ नफरत और झूठ मिले, इन मुश्किल घड़ियों में ऐसे इंसान को जो पूरे मुल्क की कियादत कर रहा हो, उसे मनोबल देना, उसकी कोशिशों की, काम की तारिफ करना उस पे एहसान नहीं है, इस देश पे एहसान है.'
कंगना के इस ट्विट का जवाब देते हुए सूर्य प्रताप सिंह लिखा, 'हम जरूरतमंदो की मदद कर और सिस्टम की कमियों को उजागर कर मुश की मदद कर रहे हैं, आप वज़ीरे आज़म की प्रशंसा कर देश की मदद कर रही हैं. मकसद एक है, पर सोच कितनी अलग.'
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई, उसके बाद कंगना ने सूर्य प्रताप सिंह को जवाब देते हुए लिखा, वज़ीर आज़म ही मुल्क हैं, यह ख्याल रखना की वो हमसे अलग हैं तो फिर जम्हूरियत का ढोंग ही क्यूँ करना, वोट देकर एक नुमाइनदा चुनने का इतनी भारी माली लागत का काम ही क्यूँ करना, वज़ीर आज़म मुल्क के लिए पिता की तरह हैं, उनकी नियत पे शक करना बेवकूफी है.'
उसके बाद सूर्य प्रताप सिंह भी नहीं रुके, बल्कि उनमें से कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था. सूर्य प्रताप सिंह ने कंगना की पढ़ाई को लेकर सवाल खड़े कर दिए. सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, 'वज़ीर आज़म ही मुल्क हैं?? कंगना जी, जो कोई भी आपके लिए ट्वीट लिख रहा है उसने 8वीं क्लास तक भी 'नागरिकशास्त्र' की किताब नहीं पढ़ी है. लोकतंत्र शासन का वह प्रकार है, जिसमें प्रभुत्व शक्ति समष्टि रूप में जनता के हाथ में रहती है, जनता अन्तिम नियंत्रण रखती है. कृपया और पढ़ाई करें.'
ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने इस तरह से मनाया कोरोना मरीज़ का Birthday, देखिए दिलचस्प VIDEO
इसपर कंगना ने कहा, 'अवाम का फैसला है नरेंद्र दामोदर मोदी.... तभी वो वज़ीरे आज़म हैं, ऐसी पढ़ाई का क्या मतलब जो जाने सब कुछ और समझे कुछ भी नहीं, अगले चुनावों में आप प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करना तब तक जो हैं उनको उनका काम करने दो.'
Zee Salam Live TV: