नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी और ग्लैमर्स के लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का Valentine Day के मौके पर नया गाना रिलीज़ हो गया है. यह हिंदी गाना है. गाना 12 फरवरी को यूट्यूब रिलीज़ हुआ और अब तक लाखों में व्यूज़ मिल गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है


अक्षरा सिंह लगभग हर मौके पर अपने फैंस के लिए गाना लेकर आती हैं और वैलेंटाइन के मौके पर उनका यह पहला गाना है. अक्षरा का कहना है कि "प्रेम शाश्वत है. मेरा यह गाना उन प्यार करने वालों के लिए है, जो सही मायने में अपने एक दूसरे से प्रेम करते हैं. यह बहुत रोमांटिक गाना है. उम्मीद करती हूं कि मेरा यह गाना आपके वैलेंटाइन के लिए यादगार हो जाएगा. 



यह भी पढ़ें: Holi को लेकर एक और Bhojpuri गाना रिलीज़, आते ही हो गया हिट, देखिए VIDEO


गाने का नाम "माइ फर्स्ट वैलेंटाइन" (My First Valentine) है. गाने के म्यूज़िक की बात करें तो प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने गाने को संगीत दिया है, वहीं अजय बच्चन (Ajay Bachchan) ने के लिरिक्स लिखे हैं. गाना अक्षरा सिंह अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. 


यह भी पढ़ें: "जब प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे खेसाली लाल यादव, जमकर हुई धुनाई" देखिए VIDEO


देखिए गाना:-



ZEE SALAAM LIVE TV