खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam847587

खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मैनपाट महोत्स के दौरान पुलिस को आधी रात लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें कई महिलाएं भी ज़ख्मी हो गईं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ज़रिए शुभारंभ किए गया यह प्रोग्राम 12 से 14 फरवरी तक होना है.

खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मैनपाट महोत्स के दौरान पुलिस को आधी रात लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें कई महिलाएं भी ज़ख्मी हो गईं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ज़रिए शुभारंभ किए गया यह प्रोग्राम 12 से 14 फरवरी तक होना है. इस प्रोग्राम में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भी शो करने आए थे और उन्हीं के प्रोग्राम के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज हुआ. 

यह भी पढ़ें: "जब प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे खेसाली लाल यादव, जमकर हुई धुनाई" देखिए VIDEO

खबरों के मुताबिक आधी रात जब खेसारी लाल यादव मंच पर अपनी पेशकश कर रहे थे इसी बीच कुछ दर्शक अति उत्साह में सिक्योरिटी को तोड़ते हुए अपने चहेते कलाकार से मिलने जा पहुंचे. प्रोग्राम में सिक्योरिटी को टूटता देख पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती. जिसके बाद खेसारी ने पुलिस प्रशासन से किसी को भी लाठी न मारने की अपील की. 

यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: इस बीमारी से परेशान हैं तो खाएं यह दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के मुताबिक जिस समय दर्शक हंगामा कर रहे थे तो खेसारी स्टेज पर खड़े हुए प्रशासन से विनती कर रहे थे कि मैं प्रशासन के चरण छूकर प्रणाम कर रहा हूं कि भी मेरे भाई को लाठी मत मारिएगा, मैं हाथ जोड़ रहा हूं. क्योंकि इनकी जिंदगी के बिना खेसारी का जीवन अधूरा है. लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि खेसारी को बीच में प्रोग्राम छोड़कर होटल जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: शाहीनबाग धरना: पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही बड़ी बात

प्रोग्राम में महिलाएं पुरुष दोनों भारी तादाद में मौजूद थे. लाठीचार्ज होने के बाद प्रोग्राम में भगदड़ मच गई और कई दर्शक जख्मी भी हो गए. जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया और जख्मियों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भिजवाया.

यह भी पढ़ें: कोहरे के चलते कन्नौज में भयानक हादसा, 6 लोगों की मौत, Yamuna Expressway पर भी टकराई कई गाड़ियां

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news