Amitabh Bachan Accident: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था. इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं. 


बांए पैर कटी नस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी. जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की. समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं."  


यह भी पढ़ें: गहने और पैसे लेकर दुल्हन हुई फरार, दूल्हे को कॉल कर दी संपर्क ना करने की धमकी


डॉक्टरों ने दी सलाह


‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रस्तोता ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है.." शनिवार को अभिनेता ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उनके बाएं पैर पर पट्टी बंधी दिखी.


जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट


अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 80वां बर्थडे मनाया है. इस दिन उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि "एक और 365...एक और शुरुआत ...जैसा की पहले कई और शुरुआत करते हैं... शुरुआत की जरूरत होती है... वो अंत देते हैं... और अंत को प्यार और देखभाल की जरूरत होती है.." उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि "मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन है कि आपके प्यार और स्नेह का मेरे लिए क्या मायने है... इसलिए मैं अपने हाथ जोड़ता हूं और उदार भावना के साथ आप सभी के लिए प्रार्थना करता हूं .."


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.