लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले असेम्बली चुनाव में नेताओं के साथ-साथ भोजपुरी अदाकारों का भी दंगल देखने को मिल सकता है. अवाम के बीच भोजपुरी कलाकारों की बढ़ती पाॅपुलरिटी की वजह से रियासत की दो खास और बड़ी सियासी जामत उनपर अपना दाव लगा सकती है. समाजवादी पार्टी भोजपुरी अदाकारों के बीच अपनी पैठ बनाने और चुनाव के वक्त उसे भुनाने के लिए अभी से कमर कस रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश से खेसारी लाल यादव की मुलाकात 
भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसके उसके खाते में पहले से दो भोजपुरी कलाकार मौजूद हैं. भोजपुरी अदाकार रवि किशन और मनोज तिवारी दोनों भाजपा से चुने हुए सांसद हैं, जबकि समाजवादी पार्टी अभी से भोजपुरी अदाकारों में पैठ बनाने की जुगत कर रही है. इसी सिलसिले में भोजपुरी के मशहूर-मारूफ एक्टर खेसारी लाल यादव ने मंगल को समाजवादी पार्टी के सरबराह अखिलेश यादव से उनके रिहाईश पर मुलाकात की. इस मुलाकात में अखिलेश यादव और खेसारी लाल यादव के बीच सूबे के मौजूदा सियासत को लेकर लंबी बातचीत हुई. 

’22 में साइकिल’ सपा का टैग लाइन 
दोनों के बीच हुई इस लंबी चर्चा के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ’’ हमने ’22 में साइकिल’ पर तबादला ख्याल किया है. यह आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी का टैग लाइन होगा.’’ हालांकि पार्टी सूत्रों की माने तो खेसारी लाल यादव बहुत जल्द बाकायदा समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं. इससे एक सप्ताह पहले भी भोजपुरी की एक अदाकारा काजल निषाद ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. काजल के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह भी सपा ज्वाइन करेंगी. 

कलाकारों के सहारे वोटर्स को लुभाएगी सपा 
पार्टी के एक बड़े लीडर ने कहा है कि भोजपुरी फिल्म अब पूर्वांचल और बिहार की सरहद को लांघकर पूरे उत्तर भारत में मुमताज हो रही है. दिनों-दिन उत्तर भारत में इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. पार्टी के चुनावी मुहिम में भोजपुरी के इन कलाकारों को शामिल करने से काफी फायदा होगा. वह वोटर्स को अपनी तरफ लुभाने में कायाब होंगे और चुनावी कैंपेन में उनके शामिल होने से वोटर्स का मनोरंजन भी होता रहेगा. वह अपने बीच अपने चहेते कलाकार को पाकर खुश होंगे. 


खेसारी लाल का भाजपा के पास पहले से है जवाब 
वहीं, दूसरी जानिब भाजपा के एक रहनुमा का कहना है कि सपा के खेसारी लाल यादव के दाव का भाजपा के पास पहले से जवाब तैयार है. खेसारी लाल यादव की टक्कर में भाजपा दिनेश लाल यादव पर दाव चल सकती है. दिनेश लाल यादव साल 2019 के चुनाव में आजमगढ़ से सपा मुखिया अखिलेश यादाव के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में दिनेश लाल यादव को कामयाबी हासिल नहीं हुई थी. लेकिन अगले चुनाव में सपा और भाजपा दोनों भोजपुरी कलाकारों के सहारे चुनावी दंगल को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने में कोई कोर-कसर नहीं उठा रखेगी. 


Zee Salaam Live Tv