Farmani Naaz Song: फरमानी नाज आजकल काफी सुर्खियों में हैं. उनके खबरों में रहने का कारण उनका भजन गाना है. दरअसल फरामानी नाज ने हालही में हर-हर शंभू नाम का भजन गाया था. जिसके बाद उनकी मुखालिफत होने लगी थी. लोग उनपर एक मुस्लिम होकर भजन गाने का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद अब फर्मानी का जवाब सामने आया है. उन्होंने गाने को धर्म से जोड़ने वालों का रड़ा जवाब दिया है.


फरमानी नाज ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरमानी नाज ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि हम किसी को ना तो कोई दुख पहुंचा रहे हैं और ना ही किसी को बुरा कह रहे हैं. 'हम कलाकार हैं' कहने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है. गाने सुनने वाले भी हर धर्म के लोग होते हैं. फरमानी कहती हैं कि सभी को उनकी जिंदगी जीने का हक है.


गाना इस्लाम में हराम


फरमानी से इस दौरान जब इस्लाम में गाने को मना होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय ऐसी चीज है जो हर काम करना देता है. लेकिन कलाकारों से किसी धर्म से जोड़ना गलत है. फरमानी ने कहा कि कोई अपनी खुशी से तो कुछ काम नहीं करता है.


यह भी पढ़ें: अरशद नदीम के कोच बोले अगर नीरज चोपड़ा पाकिस्तान में आकर जीत गए, तोह.


हम मजबूर थे


फरमानी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह मजबूर थीं उनका एक छोटा बच्चा है. किसी वजह से वह गानी लगीं इसका मतलब यह बिलकुल नहीं हैं कि वह बचपन से गा रही हैं. थोड़ी मजबूरी थी तो गाने लगी. इसका पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.


परेशान थी तो तब किसी ने नहीं पूछा


फरमानी कहती हैं कि तब वह परेशान थी तो तब किसी ने नहीं पूछा. लेकिन आज वह गाने लगी तो सब उन पर सवाल उठा रहे हैं. नाज कहती हैं कि वह ना तो ज्यादा सोचती हैं और ना ही किसी को बुरा कहती हैं. वह सभी धर्म की इज्जत करती हैं.


यह भी पढ़ें: आमिर ने बताया 'Laal Singh Chaddha' में क्यों हटा दिए गए सभी बोल्ड सीन