KK Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर KK, बेटे नकुल ने अदा कीं तमाम रस्में, भावुक हुए लोग
Funeral Update Of KK: पिछले दिनों हम सब को अलविदा कहकर जाने वाले दिग्गज सिंगर केके आज पंचतत्व में विलीन हो गए. इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बहुत याद कर रहे हैं. इसके अलावा मनोरंजन से जुड़ी कई हस्तियां भी उनकी आखिरी रसूमात में शिरकत के लिए पहुंची.
Funeral of KK: अपनी आवाज़ के जादू से दुनिया भर में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर केके पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गए. आज यानी गुरुवार को उनकी आखिरी रस्में अदा की गईं. अंधेरी के वर्सोवा में उन्हें मुखाग्नि दी गई. उनके बेटे नकुल ने तमाम रस्मों को अंजाम दिया. इसके पहले उनके अंतिम दर्शन वर्सोवा के प्लाज़ा पार्क में किए गए.
अचानक आई मौत की खबर से लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था और हर कोई यही सोच रहा था कि आखिर यह कैसे हो गया. हैरानी इसलिए और भी ज्यादा हुई क्योंकि देहांत से कुछ देर पहले ही केके कोलकाता में एक कंसर्ट कर रहे थे. उनके आखिरी वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया पर खूब छाये रहे.
केके की आखिरी रस्मों के दौरान संगीत जगत के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. शिरकत करने वालों में सिंगर हरिहरन, शंकर महादेवन, जावेद अली, सलीम मर्चेंट, अभिजीत भट्टाचार्य, श्रेया घोषाल समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर श्रेया घोषाल समेत कई हस्तियों ने भावुक होकर उनके देहांत पर दुख का इज़हार किया.
हरिहरन:
शंकर महादेवन:
सलीम मर्चेंट:
जावेद अली:
श्रेया घोषाल
ZEE SALAAM LIVE TV