पाकिस्तान की पहली TV एंकर का देहांत, 17 साल की उम्र में किया करियर का आगाज
कंवल नसीर पिछले कुछ अरसे से शुगर की बीमारी का शिकार थीं और उन्हें कुछ दिल पहले ही इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में दाखिल कराया गया था.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की पहली टीवी एंकर कंवल नसीर कुछ दिन बीमार रहने के बाद 70 साल की उम्र में इस दुनिया का अलविदा कह गईं. कंवल नसीर रेडियो और टीवी से 5 दशकों से भी ज्यादा अरसे से जुड़ी रहीं. उन्होंने महज 17 बरस की उम्र में अपने करियर का आगाज किया था.
डॉन के मुताबिक कंवल नसीर पाकिस्तान की वो पहली महिला थीं जिन्होंने ने 26 नवंबर 1964 को मशहूर एंकर तारिक अजीज के साथ पाकिस्तान टेलीविजन जिसे PTV के नाम से भी जाना जाता है, पर पहली बार एंकरिंग की थी.
कंवल नसीर पिछले कुछ अरसे से शुगर की बीमारी का शिकार थीं और उन्हें कुछ दिल पहले ही इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में दाखिल कराया गया था. जहां उन्होंने 25 मार्च को आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़ें: ज़ालिम पिता को मासूम बच्ची ने दिया सबक़, मारपीट के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
कंवल नसीर ने अपनी जिंदगी के अहमतरीन दिन पाकिस्तान टीवी और रेडियो को दिए हैं. इसके लिए उन्हें सरकारी और गैर सरकारी अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है. बता दें कि कंवल नसीर के 1 बेटा और 3 बेटियां हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV