होली के मौके पर रिलीज हुआ Pawan Singh का नया गाना, Youtube पर लगाई `आग`
गाने के लिरिक्स की बात करें तो अरुन बिहारी ने यह गाना लिखा है और छोटो बाबा ने इस गाने का म्यूज़िक दिया है और खुद पवन सिंह ने इस गाने को गाया है.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने फैंस के लिए खुशखबरी ले आए हैं. होली के मौके पर उनका नया गाना रिलीज़ हो गया है. गाने के बोल "लहंगवा लस लस करता" (Lahangwa Las Las Karta) हैं. यह गाना यूट्यूब (Youtube) पर आज ही रिलीज हुआ है.
यह भी पढ़ें: पिता के प्यार में अंधी नाबालिग बेटी ने मां और बहन का कत्ल कर घर के पीछे दफनाया
गाने के लिरिक्स की बात करें तो अरुन बिहारी ने यह गाना लिखा है और छोटो बाबा ने इस गाने का म्यूज़िक दिया है और खुद पवन सिंह ने इस गाने को गाया है. Youtube पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद 22 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मछली पकड़ने के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि गले में फंस गई 7 इंच की जिंदा मछली
गाने में फैंस को पवन सिंह का ज़बरदस्त डांस भी देखने को मिलेगा. वहीं ग्लैमर की बात करें तो नीलम गिरी (Neelam Giri) अपने जलवे बिखरते नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए गाना-
यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने छात्रा को डांट तो स्टूडेंट ने फर्जी Facebook ID बनाकर किया यह गंदा काम
ZEE SALAAM LIVE TV