Photos: सेमी न्यूड फोटोशूट से Erica Packard ने बरपाया कहर, यूजर ने की FIR की मांग
Erica Packard Photoshoot: रणवीर कपूर का साथ देते हुए एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड ने सोशल मीडिया पर अपनी सेमी न्यूड फोटो शेयर की है. इस फोटो से हंगामा मच गया है. कई यूजर ने एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की तो कई यूजर ने एरिका की फोटो को खूबसूरत बताया है.
एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erica Packard) ने सोशल मीडिया पर अपनी सेमी न्यूड फोटो शेयर कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. इस एक्ट्रेस की फोटो काफी वायरल हो रही हैं. लोग इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
हाल ही में रोहित शेट्री (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erica Packard) ने अपनी सेमी न्यूड फोटो शेयर की है. एरिका पैकर्ड ने जो फोटो शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि सेमी न्यूड हैं.
एरिका पैकर्ड (Erica Packard) ने फोटो में सिर्फ जींस पहनी हुई है. टॉपलेस फोटो में एरिका काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो के साथ एरिका ने एक कैप्शन लिखा जो विवादित है और तंजिया लग रहा है. एरिका पैकर्ड (Erica Packard) ने लिखा है कि "यहां रणवीर का साथ दे रही हूं, लेकिन आप मेरे बम नहीं देख सकते."
एरिका पैकर्ड (Erica Packard) के इस फोटो को शेयर करने के बाद हंगामा मच गया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं तो कई यूजर एरिका को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने एरिका पैकर्ड (Erica Packard) की फोटो पर कमेंट करते हुए एफआईआर की मांग की तो एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'देश का एक और उभरता हुआ मुद्दा.' एक और यूजर ने लिखा है कि 'आपका कोई मुकाबला नहीं.'
गौरतलब है कि एरिका पैकर्ड (Erica Packard) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर गैविन पैकर्ड की बेटी हैं. गैविन पैकर्ड ने कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है.