Zaid Darbar की हुईं Gauhar Khan, तस्वीरें शेयर कर कहा-`कुबूल है`
गौहर और जैद की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. जोड़ी कमाल की लग रही है. लोगों को गौहर का दुल्हनिया लुक खूब पसंद आ रहा है.
तस्वीरों में गौहर अपने शौहर जैद के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं और दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. एक के बाद एक कई पोज देती एक्ट्रेस नजर आई थीं.
गौहर और जैद दोनों ही बेज कलर के आउटफिट में नजर आए. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे पोज दे रहे थे. जैद और गौहर एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
गौहर का ब्राइडल लुक काफी अच्छा है. तस्वीरों में गौर लगातार जैद की आंखों में देख रही थीं. गौहर ने काफी हैवी ज्वैलरी कैरी की थीं. बेज ड्रेस के साथ ग्रीन बीड ज्वैलरी काफी जम रही थीं.
अपने निकाह के लिए दोनों ने शानदार आउटफिट कैरी किए. कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दोनों सुंदर लग रहे हैं. उन्होंने अपने निकाह के लिए गोल्डन और बेज कलर को चुना.
दोनों को देख साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच कितना प्यार है. दोनों की ऐसी ही फोटो और भी वेडिंग सेरेमनीज से भी आई थीं.