Hania Aamir के ये सूट डिजाइन हैं ठंड के लिए एक दम खास; आप भी करें ट्राय
पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर अपनी एक्टिंग स्किल्स और गजब के लुक्स के लिए बेहद फेमस हैं. उनके शेयर किए हुए हर लुक को प्रशंशक बहुत प्यार देते हैं. ऐसे में आइए देखते हैं उनके सूट के कुछ खास डिजाइन.
ग्रीन कलर सूट
इस ग्रीन कलर के सूट में हानिया बहुत ही सुंदर दिख रहीं हैं. ठंड के मौसम में किसी भी पार्टी में जाने के लिए यह सूट बहुत ही अच्छा है.
ब्लैक कलर सूट
इस ब्लैक कलर के सूट में हनिया बहुत ही खूबसूरत दिख रहीं हैं. आप इस फुल स्लीव्स सूट को ठंड के मौसम में पहन सकती हैं. यह काफी सही लगेगा.
ऑफ व्हाइट सूट
इस फुल सूट में हानिया बेहद ही प्यारी दिख रहीं हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग के इयरिंग्स और प्लाजो पहना हुआ है.
डार्क सी ग्रीन सूट
इस डार्क सी ग्रीन कलर के सूट में एक्ट्रेस एक दम स्टनिंग लुक देती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखा है और साथ ही इयरिंग्स भी पहनी हुई है.
पीच कलर सूट
इस पीच कलर के सूट में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिख रहीं हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्डन कलर की चूड़ी और इयरिंग्स पहनी हुई है.
रेड सूट
इस रेड सूट में अभिनेत्री एक दम सुंदर दिख रहीं हैं. आप भी इस सूट को ट्राय कर सकते हैं.