Photos: सिलवर गाउन में कनिका ने दिखाया सिज़लिंग लुक, लोग बोले- चांदी लग रही हो
Kanika Mann Photos: कनिका मान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. कनिका के यूट्यूब पर एक से एक फेमस एलबम सॉन्ग मौजूद हैं. कनिका आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, कभी अपनी तस्वीरों को लेकर, तो कभी अपनी वीडियो को लेकर. कनिका ने हाल ही में अपना एक नया लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें कनिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) छोटे पर्दे की एक अभिनेत्री हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें हर बार यूज़र्स को अपनी ओर एट्रेक्ट करती हैं.
कनिका इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं. कनिका की एक पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है. ऐसे ही अब ये तस्वीरें भी खूब वायरल हैं.
इस फोटो में कनिका सिल्वर कलर के गाउन में नज़र आ रही हैं. ये बोल्ड लुक देखकर हर कोई उनपर दिल लुटा रहा है. इसपर कनिका के फैंस भर भरकर कमेंट्स करते नज़र आ रहे है
कनिका पहले भी कई वीडियो सॉन्ग में नज़र आ चुकी हैं. लेकिन वह गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा (Guddan Tumse Na Ho Payega) सीरियल से काफी फेमस हो गई हैं. जिसमें उनका किरदार गुड्डन का रहा और इसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया.
सीरियल के बाद कनिका ख़तरो के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी है. शो का हिस्सा बनकर कनिका ने ये साबित किया वह हर क्षेत्र में नंबर वन हैं.
कनिका मान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कनिका को करीब साढ़े 7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कनिका की खूबसूरती के साथ साथ फैंस उनकी मासूमियत के भी दीवाने हैं.