Man Converted into an Alien: खुद को पूरी तरह एलियन में बदल चुका है यह शख्स; फोटोज़ देख रात में नहीं आएगी नींद

Man convert into Alien: एक आदमी खुद को पूरी तरह से एलियन में बदल चुका है. इस शख्स को अब नौकरी नहीं मिल रही है. यह शख्स इतना भयानक लगता है कि कई बार लोग इसे देख भाग जाते हैं और कुछ तो सड़क परही चिल्लाने लगते हैं.

1/7

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम Anthony Loffredo है. जो फ्रांस से ताल्लुक रखता है. 

2/7

एनथनी ने खुद को पूरी तरह से एलियन में तो तब्दील करा लिया. लेकिन अब इन्हें नौकरी ढ़ूंढने में दिक्कत हो रही है.

3/7

एनथनी इस ट्रांसफोर्मेशन को लेकर इतना पागल था कि उसने अपने सिर से लेकर पैर तक खुद को एलियन जैसा बना लिया. यहां तक कि अपनी आंखों को भी पूरी तरह से काला करा लिया.

4/7

इस शख्स ने अपनी दो उंगलियां भी का काटी हुई है ताकि इसका हाथ पंजे की तरह लग सके.

5/7

यह शख्स को इस ट्रांसफॉर्मेशन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. हालही में Anthony लौटे हैं उनको इस तब्दीली की वजह से रिएक्शन हो गया था जिसके बाद इन्हे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.

6/7

एनथनी का कहना है कि लोग उनसे डरते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि लोग उनसे डर कर भाग जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं.

7/7

एनथनी जहां भी नौकरी मांगने जाते हैं उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link