Sanjay Dutt Injured: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस के लिए बुरी खबर है. संजय दत्त एक फिल्म की शूटिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं. वह अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म केडी की शूटिंग कर रहे थे उसी वक्त उन्हें सेट पर चोट लग गई. अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाने वाले अदाकार संजय दत्त बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. संजय दत्त के बारे में ये खबर सुनकर परेशान हो गए हैं. संजय दत्त इन दिनों बेंगलुरू में अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म 'केडी' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान सेट पर बम की शूटिंग चल रही थी. इसकी वजह से उन्हें बुरी तरह से चोट लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Malaika Arora Hot: मलाइका ने लगाया हुस्न का तड़का, शेयर किए बेहद बोल्ड फोटोज


संजय दत्त को लगी हल्की चोट


एक ऑफिशियल स्पोक्स पर्सन के मुताबिक घटना में संजय दत्त को किसी तरह की कोई सीरियस इंजरी नहीं हुई है. उन्हें जरूर चोट लगी है लेकिन उनका ये छोटा सा एक्सीडेंट था. घटना में एक्टर को थोड़ी सी चोट लगी इसके बाद दोबारी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई.


हिंदी में भी आएगी नई फिल्म


संजय दत्त के अगर काम की बात करें तो वह आने वाली फिस्म KD-The Devil की शूटिंग में मस्त हैं. फिल्म में संजय दत्त के साथ-साथ ध्रुव सरजा, रविचंद्रा शिल्पा शेट्टी जैसे अदाकार काम कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलायालम में रिलीज होगी. 


Zee Salaam Live TV: