Shahrukh Khan Water Bottle: शाहरुख खान एक ऐसी हस्ती हैं जिनके चाहने वाले ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दूसरे देशों में भी हैं. वह जो भी करते हैं वह एक स्टाइल बन जाता है. अकसर आपने शाहरुख खान के हाथ में एक पानी की बोतल देखी होगी. आपको बता दें शाहरुख की यह बोतल बेहद खास है. यह हाईटेक और काफी महंगी है. आज हम आपको शाहरुख की इसी बोतल के फीचर्स बताने वाले हैं....तो चलिए जानते


शाहरुख खान की बोतल के फीचर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें शाहरुख खान जो अकसर बोतल लिए स्पॉट होते हैं उसका नाम 'HidrateSpark PRO Smart Water Bottle' है. यह बोतल आपके फोन से कनेक्ट होकर हर एक घूंट का हिसाब रखतती है. जैसे ही आप इसे मोबाइल से कनेक्ट करते हैं तो सारा डेटा एप पर दिखने लगता है और जैसे ही पानी पीने का समय होता है तो यह एलर्ट कर देती है. इसके अलावा यह बोतल यह भी रिकोर्ड करती है कि आपने दिन भर में कितना पानी पिया है.


इसके अलावा शाहरुख खान की इस बोतल में पानी 24 घंटे तक ठंडा रहता है. जैसे ही पानी पीने का वक्त होता है तो इसमें लगा हुआ एलईडी सेंसर चमकने लगता है. इस बोतल को अपने आईफोन और एप्पल वॉच से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. जिससे आप बोतल पर लगी एलईडी और फोन में मौजूद एप पर दिन भर का पानी काउंट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ZOMATO के 'महाकाल थाली' के विज्ञापन को लेकर बुरे फंसे ऋतिक रौशन


पानी की बोतल को करना होता है चाार्ज


आपको बता दें यह बोतल स्टील है इस कारण यह स्वास्थय के लिए भी हानिकारक नहीं है. इस बोतल को चार्ज किया जाता है जिसके लिए चार्जिंग केबल भी आती है. इसे आप एप्पल की ऑफिशियव वेबलाइट औ इसके अलावा कंपनी के नाम से ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.


कितनी है इस बोतल की कीमत


यह बोतल अलग-अलग वेरिएंट में आती है जिसकी अलग अलग कीमते हैं. इसके वेरिएंट 500 एमएल से शुरू होते हैं जिसकी कीमत 64 डॉलर है यानी तकरीबन 5 हजार रुपये. वहीं इसका 1 लीटर वाला वेरिएंट 7 से 8 हजार के बीच पड़ता है.