शंकर महादेवन ने गाया ब्रेथलेस हनुमान चालीसा, सुनकर लोगों के उड़ गए होश, देखिए
Breathless Hanuman Chalisa: ब्रेथलेस एक नए फॉर्म का गाना था जिसमें शंकर महादेवन ने बगैर सांस लिए गाने के कॉन्सेप्ट की बॉलीवुड में शुरूआत की थी और एक एल्बम रिलीज़ किया था. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने बिना सांस लिए अपने पहले ब्रेथलेस (Breathless) हनुमान चालीसा वीडियो को लांच किया है.
Shankar Mahadevan Breathless Hanuman Chalisa: मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन कंपोजर शंकर महादेवन को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी काबिलियत से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने संगीत जगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. शंकर महादेवन अब तक कई अवार्ड्स जीत चुके हैं. लोग उनके संगीत के दीवाने हैं. न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया भर में उनके संगीत को भरपूर प्यार मिला है.
VIDEO: "सेहरी का वक्त हो चुका है, उठना है तो उठिए वर्ना अजान दे देंगे, आपके बाप के नौकर नहीं"
शंकर महादेवन ने ब्रेथलेस(Breathless) गाना गाया था. जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. दरअसल ब्रेथलेस एक नए फॉर्म का गाना था जिसमें शंकर महादेवन ने बगैर सांस लिए गाने के कॉन्सेप्ट की बॉलीवुड में शुरूआत की थी और एक एल्बम रिलीज़ किया था. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने बिना सांस लिए अपने पहले ब्रेथलेस (Breathless) हनुमान चालीसा वीडियो को लांच किया है. उनके वीडियो को शेमारू भक्ति के एकाउंट से शेयर किया गया है.
School Closed: स्कूलों में फिर कोरोना का आतंक, नोएडा गाजियाबाद के तीन स्कूल किए बंद
देखिए VIDEO
Koo App
जय श्री राम #HanumanJayantiSpecial गायक - शंकर महादेवन जी के आवाज़ में रामभक्त बजरंगबली को समर्पित हनुमान चालीसा (ब्रेथ्लेस) रिलीज़ हो चुकी है । Music Director: Dr. Sanjayraj Gaurinandan #goddess #bajrangbali #newsong #launch #hanuman #god #ram #jaishriram #ShankarMahadevan #BreathlessHanumanChalisa
- Shemaroo Bhakti (@shemaroobhakti) 12 Apr 2022
इस वीडियो में शंकर महादेवन बिना सांस लिए हनुमान चालीसा गा रहे हैं जोक बहुत मुश्किल है. हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बहुत कठिन मन जाता है और ऐसे में शंकर महादेवन ने बिना रुके तेज़ रफ्तार में गाना गाया जोकि सुनने में बहुत ही अच्छा और दिलचस्प लग रहा है.
ZEE SALAAM LIVE TV