OnePlus 11 5G India launch today: वन प्लस के फ्लैगशिप फोन की लॉन्चिंग, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल
OnePlus 11 5G India launch today: भारत में वन प्लस का धांसू फोन आ रहा है. इस फोन में आपको जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं. वन प्लस 11 5जी में काफी कुछ खास है. जानें वन प्लस 11 5जी के दाम और स्पेसिफिकेशन्स,
OnePlus 11 5G India launch today: भारत में वन प्लस अपना एक धांसू फोन लॉन्च करने वाला है. ये वन प्लस का एक फ्लैगशिप फोन होगा. आर कंपनी क्लाउड-11 इवेंट में वनप्लस 11 समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. जिसमें वनप्लस 11आर, वनप्लस बड्स प्रो 2, वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो, वनप्लस पैड है. कंपनी का पहला टैबलेट और एक मकेनिकल कीबोर्ड - 81 प्रो भी लॉन्च करेगी.
कब होगा वन प्लस का ईवेंट (OnePlus 11 launching event time)
वन प्लस के वेबसाइट के अनुसार वन प्लस आज यानी 7 फरवरी को शाम लॉन्च होगा. वन प्लस क्लाउड ईवेंट की शुरूआत शाम सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच हो सकती है. इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें.
वन प्लस 11 के प्राइस क्या हो सकते हैं (OnePlus 11 5G Expected price)
वन प्लस 11 की कीमत की बात करें तो ये इंडिया में 54,999 रुपयों तक का पड़ सकता है. बहरहाल लॉन्च होने के बाद ही इसका सटीक आंकड़ा ही सामने आएगा.
वन प्लस 11 स्पेसिफिकेशन (OnePlus 11 5G specifications)
वन प्स 11 कम से कम दो कलर में मौजूद होगा, जिसमें एक ब्लैक और एक ग्रीन वेरिएंट मौजूद होगा. दोनों में मेटल मिड-फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिज़ाइन है. पिछली जनरेशन के वनप्लस फ्लैगशिप को ध्यान में रखते हुए, वनप्लस 11 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass) का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा फोन में अलर्ट स्लाइडर दिया गया है. इसके साथ चार्जिंग के लिए यूसीबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
वन प्लस 11 का प्रोसेसर (OnePlus 11 5G processor)
वन प्लस के इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फोन 16GB की रैम ऑप्शन भी देगा. वन प्लस 11 की डिस्पले (One plus 11 display) करें तो आपको इसमें 120Hz 2K कर्व्ड ओमोल्ड देखने को मिलेगी.
वन प्लस 11 में कैमरा क्वालिटी (OnePlus 11 5G camera)
कंपनी ने यह पुष्टि की है कि डिवाइस में 50MP वाइड-एंगल कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. स्मार्टफोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा भी होगा.
OnePlus 11 battery details: कैसी है वन प्लस 11 का बैटरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस 11 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी और यह 100 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, फोन वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है.