एक बार फिर इजरायल ने गाजा पर बरपाया कहर, रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 88 की मौत
Israel latest attack on Gaza: 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इज़रायल के नरसंहार में कम से कम 44,056 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 104,286 घायल हुए हैं. फिर एक बार इजरायल ने गाजा पर हमला किया है.
Israel latest attack on Gaza: इजरायली हमले के कारण गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है, लेकिन इजरायल गाजा पर हमला करने से बाज नहीं आ रहा है. गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है. इस बीच इज़रायली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया और गाजा शहर के शेख रादवान इलाके में मौजूद रिफ्यूजी कैंप पर बमबारी की है. जिसमें कम से कम 88 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.
नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी
इस बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट को 21 नवंबर को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, उनके पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के कुछ अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए है. इन सभी लोगों पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध का इल्जाम लगाया, जिसने फिलिस्तीनी क्षेत्र इजरायल ने हमला किया है.
लोगों भूख से मरने पर हैं मजबूर
गौरतलब है कि गाजा में इजरायली हमले से मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है और पीने को पानी नहीं मिल रहा है. विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि गाजा में मानवीय सहयोगियों द्वारा समर्थित 19 बेकरियों में से केवल सात ही अभी भी चालू हैं. दो देर अल-बलाह में, एक खान यूनिस में और चार इकाइयां गाजा शहर में हैं. यहां तक कि राफा और उत्तरी गाजा प्रांत में संयुक्त राष्ट्र की बेकरियां भी बंद हो गई हैं.
गाजा में कितने लोगों की हुई मौत
7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इज़रायल के नरसंहार में कम से कम 44,056 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 104,286 घायल हुए हैं. उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इज़रायल में 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 3,558 लोग मारे गए हैं और 15,123 घायल हुए हैं.