Gaza War: इसराइली सेना ने गाजा को नेस्तोनाबूद करने के बाद भी अपने सैन्य अभियान को जारी रखा है.  इसराइली डिफेंस फोर्सेज गाजा में लगातार जमीनी हमले कर मासूम बच्चों और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. IDF के हमले के जवाब में यमनी ग्रुप हूती भी यरूशलम पर रॉकेट दाग रहे हैं. इसी बीच इसराइली सेना ने दावा किया है. गाजा लड़ाकों ने दक्षिणी इसराइल पर लगातार पांच रॉकेट दागे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDF ने बताया कि ये गाजा के लड़ाकों ने रविवार दोपहर सेडरोट शहर पर रॉकेट दागे. हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सेना ने अपने एक बयान में कहा कि दो रॉकेटों को आयरन डोम एंटी-रॉकेट सिस्टम द्वारा रोक दिया गया था, जबकि बाकी रॉकेट खुले क्षेत्रों में गिरे थे. इससे पहले शनिवार को गाजा से येरुशलम क्षेत्र की ओर दागे गए दो लंबी दूरी के रॉकेट भी रोक दिए गए थे.


गाजा के हेल्थ अफसरों के मुताबिक, इसराइल पिछले अक्टूबर से गाजा पर हमला कर रहा है, जिसकी वजह से गाजा में खाना, दवाएं, गैस और अनय सहायता बंद हो गई है. वहीं, इसराइली हमले में  अबतक 45,500 फलस्तीनियों की मौत भी हो चुकी है.


IDF ने घर को बनाया निशाना
इसराइल का गाजा में सैन्य अभियान जारी है. फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मध्य गाजा पट्टी में मघाजी रिफ्यूजी कैंप में एक घर पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे.


मध्य गाजा के दीर अल-बलाह शहर में अल-अक्सा हॉस्पिटल के प्रवक्ता हुसाम अल-दकरान ने सिन्हुआ को बताया कि हवाई हमले के बाद बच्चों और महिलाओं समेत नौ लोग मारे गए और दर्जनों घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया.