Israel Latest Attack on Gaza: इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है. IDF के ताजा हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल के इस हमलें गाजा के पुलिस महानिदेशक यानी DGP की भी मौत हो गई है. IDF के हमले में ज्यादातर बच्चे और महिलाओं की मौत हुई है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायली हमले में मारे गए गाजा के DGP
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने 2 जनवरी 2025 को 30 से ज्यादा हमले किए. फौज ने ज्यादातर अल-मवासी रिफ्यूजी कैंप और उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा के पुलिस बल के प्रमुख महमूद सलाह और उनके डिप्टी हुसाम शाहवान उन 12 लोगों में शामिल थे, जो अल-मवासी में एक टेंट शिविर पर हुए हमले में मारे गए. सलाह एक अनुभवी अधिकारी थे. उन्होंने पुलिस में 30 साल बिताए थे और करीबी छह साल तक इसके प्रमुख रहे.


सीजफायर पर बातचीत जारी
गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि दोनों पुलिस अधिकारी 'हमारे लोगों की सेवा करके अपना मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे थे.' मंत्रालय ने इजरायल पर घातक हमले के जरिए गाजा में 'अराजकता' फैलाने और 'मानव पीड़ा' को बढ़ाने का इल्जाम लगाया. इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने वार्ताकारों को कतर की राजधानी दोहा में बातचीत जारी रखने के लिए कहा है ताकि बंधकों की रिहाई के लिए डील फाइनल की जा सके. 


2025 के पहले दो दिनों सबसे ज्यादा लोगों की मौत
हाल ही में इजरायल और हमास ने समझौते में देरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका कई महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच एक फाइनल डील करवाने की कोशिश कर रहा है. इजरायली हमलों में 2025 के पहले दो दिनों में जान गंवाने वालों की संख्या के साथ गाजा में मृतकों की संख्या 46,000 से ज्यादा हो गई है.