जम्मू-कश्मीर DDC Election: चौथे चरण में 249 उम्मीदवारों की किस्मत आज़माई
इनमें से 17 सीटें जम्मू और 17 कश्मीर में हैं. एक सरकारी तरजुमान ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 खाली पंच सीटों के लिए भी वोटिंग होगी.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे मरहले (चरण) के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जिसमें 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सात लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. चौथे मरहले में 34 वोटिंग सेंटर्स इलाकों में वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होगी.
इनमें से 17 सीटें जम्मू और 17 कश्मीर में हैं. एक सरकारी तरजुमान ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 खाली पंच सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. ये सीटें डीडीसी चुनावी हल्कों के तहत तहत आती हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर तश्कीले नो (पुनर्गठन) के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. प्रथम डीडीसी चुनाव के तीन चरणों के लिए 28 नवंबर (51.76 प्रतिशत), एक दिसंबर (48.62 फीसदी) और चार दिसंबर (50.53 प्रतिशत) को वोटिंग हुई थी.
Zee Salaam LIVE TV