विवादों की वजह से नहीं, इस काम के लिए सुर्खियों में हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लोगों को हो रहा गर्व
AMU: NIRF की तरफ से यूनिवर्सिटियों की रैंकिंग जारी की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अच्छी रैंकिंग हासिल की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटियां भी शामिल हैं.
AMU: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कई विवादों के चलते सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार ये यूनिवर्सिटी विवादों के चलते सुर्खियों में नहीं है, बल्कि इस बार यह यूनिवर्सिटी अच्छे काम के लिए सुर्खियों में है. यूनिवर्सिटी ने 'The National Institutional Ranking Framework' (NIRF) में अच्छी रैंक हासिल की है. यूनिवर्सिटी के अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स और टीचर काफी खुश हैं.
AMU ने नाम रौशन किया
NIRF ऐसी संस्था है, जो भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करता है. साल 2024 की रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंचने वाली कई यूनिवर्सिटियों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल है. इस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की कई दूसरी यूनिवर्सिटियां भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के बनारस में मौजूद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने इसमें अच्छी रैंकिंग हासिल की है. यह यूनिवर्सिटी अक्सर उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में ऊपर रहती है.
इस तरह होती है रैंकिंग
NIRF रैंकिंग में जो यूनिर्सिटियां ऊपर होती हैं, उनका NIRF कई तरह से मूल्यांकन करता है. यह इदारा शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली यूनिर्सिटियों का मूल्यांकन करता है. भारत के शिक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूनिवर्सिटियों के पिछले प्रदर्शन, रिसर्च, बुनियादी ढांचे, पूर्व छात्रों के नेटवर्क और शिक्षण सुविधाओं को उनका मूल्यांकन करते वक्त ध्यान में रखा गया.
यह भी पढ़ें: AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में 3 बांग्लादेशी छात्रों पर लगा बैन, नहीं मिलेगा कभी एडमिशन
यूनिवर्सिटी रैंकिंग
NIRF 2024 की रैंकिंग में सबसे ऊपर जो 5 यूनिवर्सिटियां हैं उनमें 'बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी' है. यह यूनिवर्सिटी 5वें स्थान पर है. इसके बाद 'अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी', अलीगढ़ है. इस यूनिवर्सिटी का स्थान 8वें नंबर पर है. एमिटी यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध नगर 32 स्थान पर है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ 33वें स्थान पर है. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ 53वें स्थान पर है.
यह विषय शामिल
इस सूची की रैंकिंग 16 कटेगरी पर आधारित है, जिनमें राज्य के सार्वजनिक संस्थान, कौशल यूनिवर्सिटी, मुक्त यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, दंत चिकित्सा, वास्तुकला, चिकित्सा, कृषि, नवाचार और रिसर्च शामिल हैं.