Eid Wishes and Quotes: इस वक्त भारत समेत पूरे मुल्क में ईद को लेकर तैयारियां चल रही हैं. अफराद ईद की चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान हर साल का 9वां महीना है और 10वां महीना शव्वाल है. इसी महीने में दूनियाभर के मुसलमान ईद उल-फितर की नमाज अदा करते हैं. आज यानी 10 अप्रैल को सऊदी समेत कई मुल्कों में ईद की नमाज अदा की गई है. भारत, नेपाल और पाकिस्तान समेत कई देशों में ईद की नमाज 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. ईद के मौके पर अपने दोस्तों को शुभकाना संदेश भेजकर बधाई दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद का चाँद तुम ने देख लिया 
चाँद की ईद हो गई होगी 
-इदरीस आज़ाद


ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम 
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है 
-क़मर बदायुनी


तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी 
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी 
-ज़फ़र इक़बाल


हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ 
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 
-लियाक़त अली आसिम


जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें 
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही 
-अमजद इस्लाम अमजद


फ़लक पे चाँद सितारे निकलते हैं हर शब 
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद 
-पंडित जवाहर नाथ साक़ी


कहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती 
हम को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होती 
-ग़ुलाम भीक नैरंग


उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना 
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे 
-दिलावर अली आज़र


जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 
-ओबैद आज़म आज़मी


रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है,
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है..
आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं...


मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फ़र्ज़ तुम खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो ईद अल-फितर आपके लिए!
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक