Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. देवबंद थाना अंतर्गत दो मुस्लिम युवतियों के हिजाब उतार कर उनकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है. एक लड़के को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. लड़कियों के मुताबिक लड़कों ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने दिया बयान
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि 13 दिसंबर को देवबंद थाना इलाके में एक युवती ने तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि 11 दिसंबर को वह दारुल उलूम में अपने रिश्तेदारों से मिलकर अपनी बहन के साथ वापस लौट रही थी. तहरीर के मुताबिक, रास्ते में एक नामालूम मोटरसाइकिल सवार शख्स ने उनसे सहारनपुर जाने का रास्ता पूछा, तो वे उसे रास्ता बताने लगीं, इसी बीच आसपास के कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए, उनके साथ बदतमीजी व गाली गलौज की और जबरदस्ती उनका हिजाब उतार दिया. 


यह भी पढ़ें: BJP ने अपने ही नेता पर लव जिहाद का इल्ज़ाम लगाकर किया पार्टी से बाहर, खौफ में मुस्लिम कार्यकर्ता


पुलिस कर रही पूछताछ
तहरीर के मुताबिक लड़कों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जैन ने बताया कि पुलिस ने नामालूम लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वायरल वीडियो के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.


लड़कियों का उतरवाया हिजाब
लड़कियों के मुताबिक उन लड़कों को लग रहा था कि ये दोनों लड़कियां मुस्लिम नहीं हैं लेकिन इन लोगों ने बुर्का पहना हुआ है. लेकिन जब हिजाब उतरवाया गया और पूछताछ हुई तो दोनों लड़कियां मुस्लिम निकलीं. हिजाब उतरवाने वाला लड़का भी मुस्लिम था. वह लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था. 


लड़कियों से गई मारपीट
लड़कियों के मुताबिक लड़कों ने जबरदस्ती हिजाब उतरवाया और वीडियो बनाया. इसके बाद लड़कों ने लड़कियों से कहा कि वह अपने पिता और भाई से बात करवाएं. जब लड़कियों ने ये सब नहीं करने की बात कही तो उन लोगों ने लड़कियों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उनका हिजाब उतरवाया.