Dungarpur News: प्रदेश की उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की शासन सचिव व डूंगरपुर प्रभारी सचिव डॉ आरुषी मलिक डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ के तहत लगी जिला विकास प्रदर्शनी व पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन किया. वहीं महिला सम्मेलन में भाग लिया.सम्मेलन में लखपति दीदियो को प्रमाणपत्र बाटे गए. वहीं महिलाओं समूहों को सवा चार करोड़ से अधिक का रिवाल्विंग फंड व महिला निधि ऋण का वितरण किया गया.
राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ के मौके पर डूंगरपुर जिले की प्रभारी सचिव डॉ आरुषी मलिक आज डूंगरपुर पहुंची. डूंगरपुर पहुँचने पर उन्होंने विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में लगी जिला विकास प्रदर्शनी व पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन किया. वहीं जिले के पंच गौरव के सम्बन्ध में जानकारी ली.
आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करवाने के साथ आंगनबाड़ी केदो में पंजीकृत 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया. इस मौके पर प्रभारी सचिव ने अमृत आहार योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी पंजीकृत बच्चों को दुग्ध वितरण योजना का शुभारंभ भी किया. इसके बाद प्रभारी सचिव ने राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ के मौके पर जिला प्रशासन और आईसीडीएस की ओर से आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लिया.
सम्मेलन में सागवाडा विधायक शंकर डेचा, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. महिला सम्मेलन में वीसी के जरिये जुड़ते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड की राशि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिले की 3598 महिलाओं के खाते मे 1500 रुपए की अतिरिक्त धनराशि के साथ रसोई गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी और लाडो प्रोत्साहन योजना में जिले की 3144 लाभार्थियो के खातो में राशी डीबीटी के माध्यम से की. इधर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में महिला समूहों को 4 करोड़ का ऋण भी वितरण किया गया साथ ही लखपति दीदियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.