Waqf Amendment Bill 2024: जमीयत ने सरकार को घेरने का बनाया प्लान, नीतीश कुमार रैली में होंगे शामिल
Waqf Amendment Bill 2024: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने रविवार को वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ 24 नवंबर को पटना में भी एक रैली आयोजिक करने जा रही है. जमीयत ने दावा किया है कि इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. जमीयत के इस दावे के बाद सियासत गरमा गई है.
Waqf Amendment Bill 2024: भारतीय मुसलमानों की सबसे बड़ी तंजीम जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने रविवार को वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ संविधान संरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया. यह प्रोग्राम राजधानी दिल्ली के गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की तादाद मु्स्लिम समुदाय के बुद्धीजीवी और देश के मशहूर आलिम-ए-दीन शरीक हुए. इस प्रोग्राम की अगुआई मौलाना अरशद मदनी ( Maulana Arshad Madani ) ने की. वहीं, मंच पर मौलाना हसन महमूद मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द यूपी के अध्यक्ष मौलाना अशहद रशीदी समेत ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ( AIMPLB ) और दूसरे मुस्लिम संगठनों से आए जिम्मेदार मौजूद रहे.
इस प्रोग्राम के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की तरफ से ऐलान किया कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ 24 नवंबर को पटना में भी एक रैली आयोजिक की जाएगी. इस दौरान जमियत ने दावा किया इस प्रोग्राम में सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) भी शामिल होंगे. जमीयत के इस दावे के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है.
"नीतीश कुमार की यह सियासत समझ से परे": राजद
वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ आयोजित रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kuamr ) शामिल होने को लेकर बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद ने अपनी प्रतिक्रया दी है. RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पटना में जो 24 नवंबर को प्रस्तावित रैली है उसमें खबर आ रही है की सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जेडीयू का पहले स्टैंड क्लियर रहा है. JDU ने संसद में इस बिल का समर्थन किया था. उनके नेता उनके मंत्री खुलकर भाजपा का साथ दिया. अब प्रोग्राम में जाने की सहमति व्यक्त कर रहे हैं. यह कैसी सियासत है जेडीयू की एक पक्ष संसद में बीजेपी का साथ दे रहा है और सीएम इधर विरोध में जो प्रोग्राम होगा उसमें हिस्सा लेंगे. नीतीश कुमार की यह सियासत समझ से परे है.
यह भी पढ़ें:- "बुलडोजर कार्रवाई में 95 फीसदी मकान मुसलमानों के तोड़े गए हैं"; मौलाना मदनी का सरकार पर निशाना
बीजेपी ने क्या कहा?
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal ) ने कहा वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट कानून को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से पूरे देश से राय लिया गया है. पूरे देश की जो राय है उसमें 90,92 लाख डिजिटल तरीके से एप्लीकेशन दिया है. इन तमाम चीजों की जांच चल रही है इस बीच में और किसी की जरूरत नहीं आगे आगे देखिए होता है क्या?
यह भी पढ़ें:- "मुसलमानों के दिल में दर्द पैदा कर रहा वक्फ बिल", TDP के इस बयान से बढ़ी BJP की टेंशन!